
अररिया, ज़िले के जोकि प्रखंड में इनदिनों पंचायती चुनाव में लोगों ने अपने आपको इस तरह संलिवप्त कर रक्खा है जैसे इनको क़ानून नियम चुनाव आयोग के दिशानिर्देश की परवाह ही नहीं, आधी आधी रात तक डीजे बजाना भीड़ एकट्ठा कर महिला पुरुष एक साथ नाचने गाने लगते हैं, इस्से पहले आजतक ऐसा कभी कीसी चुनाव में नहीं देखा गया |

सबसे आश्चर्य की बात ये है की क्रोना प्रोटोकॉल की भी लिहाज़ नहीं किया जारहा है कहीं बिना परमिशन के हज़ारों की संख्या में रैली निकालना लोगों को परेशान करना अश्लीलता की सारी हदें इन क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने पार करदी है, प्रशासन को जानकारी होने के बाबत भी कोई ठोस क़दम नहीं लिया जारहा है, जैसा की आप वीडियो में देख रहे हैं जोकि प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के प्रतियाशी का है, जो बिला फजूल ये भारतीय सभ्यता को तार तार कर रहे हैं | इस्से बेहतर होता अगर आप ईसि पैसे को कीसी ग़रीब के घरों तक पोहचाते |
अररिया से मुज़म्मिल यज़दा की रिपोर्ट |