
खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर आईसीडीएस एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मानवाधिकार दिवस पर कर्मियों एवं क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलायी गयी.इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ राघवेंद्र कुमार एवं आइसीडीएस पर महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी के द्वारा शपथ दिलायी गयी.इस अवसर पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मियों के साथ साथ आम नागरिकों का भी यह कर्तव्य बनता है कि मानवाधिकार की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.आज कल मानव के साथ-साथ जानवरों की रक्षा भी एक मुद्दा रहता है, इसके लिए भी संवेदनशील रहने की जरूरत है. वहीं महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी ने कहा कि सभी कर्मियों को मानव अधिकारों को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करने तथा उन अधिकारों के संरक्षण, संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाये जाने की बात कही. मौके पर अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, आईसीडीएस के बीसी अलका कुमारी, बीपीए प्रमोद कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रामा कुमारी समेत अनेक कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.

वहीं फफौत पंचायत के चकयद्दू मालपुर निवासी व मानवाधिकार कार्यकर्ता रंधीर कुमार वर्मा ने कहा कि मानव मूल्यों और मानव अधिकारों के बीच घनिष्ठ संबंध है.मानव अधिकार हमें संविधान देता है, लेकिन उसका संरक्षण मानव मूल्य ही करते हैं. मानव अधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर इंसान अपने अधिकारों के प्रति जागृत हों और पूरी दुनिया में हो रही मानवता के खिलाफ जुल्मों सितम को रोकने और उसके खिलाफ संघर्ष को नयी आवाज देने के लिए मानवाधिकार दिवस मनाते हैं. मानवाधिकार का पता नहीं होने की वजह से हमारा समाज विभिन्न प्रकार के बुरी मानसिकता से जकरा हुआ है, लेकिन शिक्षा ही उसके अधिकारों के प्रति जागृत कर सकती है. मानवाधिकार जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, जातीयता, भाषा, धर्म या किसी अन्य स्थिति का परवाह किये बिना मनुष्य के लिए निहित अधिकार देता है. मानवाधिकार लोगों को स्वतंत्रता का अधिकार देता है, दासता गुलामी और यातना से मुक्ति दिलाता है, यह अभिव्यक्ति काम और शिक्षा का अधिकार दिलाता है.साथ ही अन्य तरह के अधिकार जो बिना किसी भेदभाव किये, हम इसके हकदार हैं. श्री वर्मा ने कहा कि आइए हम सब मिलकर एक मानवता मूलक राष्ट्र के निर्माण में लोगों को जागरूक करें, ताकि आस-पास में हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाया जा सकें. बेगूसराय के खोदावन्दपुर से राजेश कुमार की रिपोर्ट:-