
छौराही बेगूसराय। थाना क्षेत्र के नारायण पिपर पंचायत अंतर्गत बरी जाना गांव निवासी रामनंदन यादव की पत्नी काला देवी
के साथ जबरन घर में घुसकर गांव के 4 अपराध प्रवृत्तियों के लोगों ने गाली गलौज करते मारपीट कर बेहोश कर दिया है जिसका इलाज पीएचसी छौराही में चल रहा है आवेदन देकर छौराही पुलिस से जान-माल की रक्षा करने को लेकर गुहार लगाई है।
