संतोष राज की रिपोर्ट
भागलपुर अकबरनगर के मध्य विद्यालय श्रीरामपुर में महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ में वैकल्पिक मोर्चा के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफ़ेसर योगेंद्र महतो ने किया ।इस बैठक मे वैकल्पिक मोर्चा के सदस्य प्रोफ़ेसर योगेंद्र महतो ने संम्बोधित करते हुए कहा कि आज बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तक में भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन आता है तो पढ़े लिखे लोगों की कतार लग जाती है इस कतार में इंजीनियर भी शामिल होते हैं और पीएचडी प्राप्त युवक ग्रेजुएट और इंटर पास को तो कोई पूछता नहीं नरेंद्र मोदी सरकार को 8 साल बीतने को है रेलवे में दो लाख की जो वैकेंसी आई थी आज तक उसमे नियुक्ति नहीं हो पाई सरकारी उद्योगों को बेचने से रोजगार में काफी कमी आई है इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों को बहुत मुश्किल से दस हजार की नौकरी मिलती है किसान भी आधी बेरोजगारी से पीड़ित है देश कर्जा के जाल में फस गया है और देश के राजनेता समस्याओं को सुलझाने में कम सिर्फ गद्दी पाने के लिए उलझाने में ज्यादा मशगूल है ज्यादातर नेताओं को पता नहीं कि वह जो कर रहे हैं उसके दुष्परिणाम क्या होंगे कार्यक्रम में बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु अर्जुन शर्मा गौतम कुमार यदुनंदन कुमार रंजन नीरज शाह विकेश कुमार जेपी यादव सुनील यादव अरुण चौधरी रंजीत यादव मानस कुमार सुमन कुमार सुमन बृजेश कुमार हिमांशु राहुल कुमार विक्रम कुमार एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।