संतोष राज की रिपोर्ट
भागलपुर बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने क्षेत्रीय दौरा के दौरान कसमाबाद गांव मे एक शादी समारोह मे पहुचे।इस दौरान इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने कसमाबाद गांव के रघुनाथ मंडल के पुत्री नीशा कुमारी को आशीर्वाद दिये।साथ ही कसमाबाद गांव के मतदाताओं से मुलाकात करते हुए कसमाबाद पंचायत के समस्याओं के बारे मे अवगत होते हुए कसमाबाद पंचायत सरकारी विघालय का भवन जल्द निर्माण होने कि बात कही ।जिससे कसमाबाद पंचायत तमाम छात्र छात्राए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।इस दौरान कसमाबाद पंचायत के ग्रामीण भगवान मंडल,सुरेश मंडल,सुदामा मंडल,बबलु मंडल,नरेश मंडल,नवाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल सहित ग्रामीण मौजुद थे।