संतोष राज की रिपोर्ट
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के बाथ गांव मे. श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर सुश्री किशोरी जी ने सूर्य वंश का वर्णन किया जिसमें राम जी के चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा व्यक्ति के जीवन में आदर्श चरित्र का निर्माण तो श्री राम जी के चरित्र का अनुसरण करने से ही होगा। श्री राम के करनी और श्रीकृष्ण की कथनी का अनुसरण ही व्यक्ति को आदर्श वान तथा चरित्रवान बना सकता है। कथा में श्रीसीताराम के मंगल विवाह का श्रवण तथा दर्शन कराया गया। एयर अंतिम चन्द्र वंश का वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव मनाया गया जहां श्रोताओं के आनंद की कोई सीमा नहीं थी भजनों को सुन श्रोताओं के हृदय में आनंद और उछाह अपार थी।इस दौरान तमाम श्रोता एंव सदस्य मौजुद थे