संतोष राज की रिपोर्ट
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरा गांव मे थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार पर 20 लीटर अबैध महुआ शराब बरामद किए हैं।वहीं इस मामले मे एलटीएफ प्रभारी महानंद झा ने बताया गुप्ता सुचना के अधार पर जहांगीरा गांव से 20 लीटर अबैध महुआ शराब राधा देवी पति बरुण चौधरी के यहां से बरामद किए गए हैं।मौके से आरोपी फरार हो गए हैं।आरोपी के धडपड के लिए छापेमारी की जा रही हैं।