संतोष राज की रिपोर्ट
भागलपुर सुल्तानगंज – 30 अप्रैल को पहले सुबह आगुवानी सुलतानगंज पुल संख्या 5 का 36 इस्टेचर धराशाई हो गया था।इस मामले को लेकर सरकार के द्वारा जांच टीम गठित किया गया था। जिसमें पूर्व में पटना के पुल निगम के टीम ने उनका जांच किया था ।वहीं रविवार को आईआईटी रुड़की की टीम वस्तू स्थीती पाया का जायजा लेने के लिए पहुंची जहां पुल निगम और कई विभाग के कर्मी मौजूद देखे गए।घंटे भर तक उनका बारीकी से जांच करने के बाद एसपी सिंगला के बने कार्यालय में बैठक किया बैठक में सभी आए हुए इंजीनियर और कर्मी से बारी-बारी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया हैं। मामले को लेकर पत्रकार ने जानने का प्रयास किया लेकिन आए हुए टीम के सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत करना भी मुनासिब नहीं समझा और बंद गाड़ी में निकल गए ।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जांच की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।