नवनीत झा की रिपोर्ट
जिले के अंगारघाट थाना के डिहुली गांव में बाइक व साइकिल के टक्कर में बृद्ध की मौत हो गई। हादसा एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा सड़क पर हुई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना के सिंघिया घाट निवासी रामदेव महतो (65) की गई। वहीं हादसा के बाद बाइक सवार बाइक छोर कर भाग गया। मौके अंगारघाट एसएचओ प्रेम प्रकाश आर्य सदलबल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
