ज्योति ठाकुर का रिपोर्ट
बिभुतिपूर प्रखंड अन्तर्गत अधिकार CLF Bibhutipur में बिहार दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी जिसमें सभी जीविका दीदी उपस्थित हुई।
सामाजिक उत्थान में जीविका दीदी की भूमिका प्रमुख जीविका दीदी सामाजिक उत्थान में प्रमुख भूमिका निभाती आ रही हैं। अपनी सामाजिक दायित्व को अच्छे समझती हैं और अपने दायित्वों का निर्वहन करने में हमेशा आगे रहती हैं।
110वीं बिहार दिवस पे उपस्थित CF विरेन्द्र कुमार अधिकार Clf का अध्यक्ष क्रांति कुमारी सचिव रंजीता कुमारी एवं सभी जीविका दीदियां अपने -अपने हाँथों में पोस्टर और बैनर साथ बड़े ही जोर सोर से ।

समाज को जगाने के लिये संदेश:-यह देते हुए कि
जन्म मिला जिस मिट्टी पे उसका मैं आभारी हूँ
स्वर्ग से सुन्दर है मेरा बिहार
और मैं गर्वित बिहारी हूँ।
पेड़ लगाओ देश बचाओ
जहाँ हरियाली वहाँ खुशहाली
जहाँ बिहारी होने का गर्व तो दुसरी तरफ जीवन को हरियाली बनाने के लिये पेड़ लगाओ का संदेश। देते हुए कि ओक्सीजन की होगी मार चलो लगाएं पेड़ चार
और इस प्रकार की हर जागरूकता रैली में अहम भूमिका निभाने कि काम कर रही है