मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव स्थित नर्सिंग होम के डाॅक्टरों एवं मैनेजर द्वारा पत्रकारों को अविनाश हत्या कांड की दुहाई देकर धमकियां दिया जा रहा है|

। दरअसल मामला यह है कि दो दिन पुर्व उक्त नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी जिसको लेकर मामला की विस्तृत जानकारी लेने हेतु MNL NEWS बिहार के फाउंडर अचेन्द्र सिसोदिया पीड़ित परिजनों के घर पर गए जहां पर पहले से नर्सिंग होम के स्टाफ लोग मौजूद थे। जब उन्होंने पीड़ीत परिजनों से समस्या जानने की कोशिश की तो एक व्यक्ति आता है और पत्रकार अचेन्द्र को कुछ दिन पुर्व हुए बेनीपट्टी में पत्रकार अविनाश हत्या कांड की दुहाई देते हुए धमकियां देने लगते हैं। उसने कहा कि अगर किसी प्रकार की नर्सिंग होम से संबंधित खबरे चलाया तो तुम्हारा भी हाल वही होगा जो अविनाश का हुआ था।
बताते चले कि मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भारी पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित है। और यहां के स्थानीय पदाधिकारी या प्रशासन मौन रहते हैं। अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ पत्रकार आवाज उठाते है तो उन्हें धमकियां दिया जा रहा है ।
रिपोर्टर कुमार गौरव