
चेरियाबरियारपुर :― बेगूसराय ज़िले के हसनपुर मंझौल मुख्य मार्ग तीन मोहानी मोड़ से जयमंगला माता मंदिर तक सड़क बनाने का काम जिम्मेदार की लापरवाही से ससमय पूरा होते नही दिख रहा है । सड़क निर्माण की कार्य प्रारंभ तिथि 27.04.2021 एवं कार्य समाप्ति तिथि
26 .01.2022 है ।

धरातल पर सड़क निर्माण का 5% काम भी नजर नहीं आ रहा है । शीतकालीन सत्र में बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार ने इस सड़क के निर्माण की मांग सदन में भी रखी थी लेकिन संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य समाप्ति की तिथि नजदीक होने के बावजूद सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है ।
रिपोर्टर कुमार गौरव