सुधीर कुमार की रिपोर्ट
रुन्नीसैदपुर/सीतामढ़ी;– प्रखंड क्षेत्र के रुन्नी सैदपुर उत्तरी पंचायत में बाल संगरक्षण समिति का बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया श्रीमती संज्ञान देवी के द्वारा किया गया।बैठक का संचालन राम विनय कुमार एवं राजीव कुमार के द्वारा किया गया जिसमें पंचायत स्तर पर लगातार बढ़ रहे बाल श्रम को रोकने,स्कूल से वंचित बच्चो को स्कूल से जोड़ने|

अनाथ बच्चों को परवरिश योजना से जोड़ना,बाल विवाह को रोकना,शत प्रतिशत लोगो को आयुष्मान भारत योजना तथा बच्चों के खिलाप हिंसा और दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए समुदायिक स्तर के ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के संबंध में आयोजित की गई।मुखिया प्रतिनिधि अशोक राय ने कहा कि पूरे पंचयात में शत प्रतिशत लोगो को आयुष्मान कार्ड बनवाना है मौके पर उपमुखिया रहिंदा खातून वार्ड सदस्य मुन्नी देवी,रानी देवी,अभिषेक कुमार,उपेंद्र साह,अनिल कुमार सामाजिक कार्यकर्ता मो.मुन्ना,विजय मंडल,सेविका आशा देवी,श्यामा देवी,मिथलेश कुमारी,बबिता देवी,पूनम कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।