भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने बडे पदाधिकारी के निर्देश पर दो जगहों मे छापेमारी कि गई।जो पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए. बडे बम सहित तीन.काटुन बम बरामद किए हैं।वहीं पुलिस इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर ने बताया बडे पदाधिकारी के निर्देश पर दो जगहों पर छापेमारी कि गई।जिसमें दिपक चौधरी यहां से छापेमारी के दौरान तीन काटुन फटाका बम एंव इस्क्लोसीब बम बरामद किया गया हैं।साथ ही दिपक चौधरी को भी गिरफ्तार किए गए है।और अमन स्टोर चौक बजार मे छापेमारी की जारी हैं।इस अभीयान मे बजरादल बी के प्रभारी अशौक कुमार ,एलटी प्रभारी महानंद झा,महिला इस्पेक्टर किरण सोनी, एसआई अभय कुमार.निजी सरकारी चालक मणिष कुमार सहित अन्य पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल शामिल थे।.