भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक के समिप ओटो व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर होने पर ओटो सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ओटो व मोटरसाइकिल मे भीषण टक्कर होने पर ओटो पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायल युवक का नाम रामवृक्ष कुमार बांका कैथा ,दुसरा महिला सिंधु देवी असियाचक नविन टोला तीसरा धीरज कुमार असियाचक नविन.टोला का रहनेवाला बताया जा रहा हैं दोनों माता पुत्र होने कि बात बताई जा रही हैं।वहीं डॉक्टर ने गंभीर देख दो लोगों को मायागंज रेफर कर दिया गया हैं।घटना कि जानकारी पुलिस को मिलते ही घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।